
(रायपुर) शंकर नगर में नाबालिगों ने चुराई स्कोडा कार, अगली सुबह क्षतिग्रस्त हालत में मिली
- 06-Oct-25 02:01 AM
- 0
- 0
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के शंकर नगर क्षेत्र में कार चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें दो नाबालिगों ने घर के बाहर खड़ी एक स्कोडा कुशाक कार को चोरी कर लिया। घटना 4 अक्टूबर की रात की है, जबकि अगली सुबह कार रायपुर-महासमुंद मार्ग के तुमगांव इलाके में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। कार मालिक मिलन चंद गाईन ने बताया कि रात करीब 11 बजे उनके पिता ने कार (क्रमांक ष्टत्र04क्क्य9472) को शंकर नगर सेक्टर-2 स्थित घर के बाहर खड़ा कर लॉक किया था। लेकिन सुबह करीब 6:40 बजे जब देखा गया तो वाहन गायब था। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कार का कोई पता नहीं चला। इस दौरान कार से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली के जरिए मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया, जिससे चोरी का शक गहराया। इसके बाद तुरंत सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वाहन को बरामद कर लिया है और दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। चोरी की पूरी वारदात का एक *सीसीटीवी फुटेज* भी सामने आया है, जिसमें दो युवक रात के अंधेरे में कार चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर त्वरित कार्रवाई की। कार की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह किसी गिरोह से जुड़ा मामला तो नहीं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जाएगी।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...