
(रायपुर) शरद पूर्णिमा पर काव्य गोष्ठी आयोजित
- 07-Oct-25 10:09 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर कल 6अक्टूबर की शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवंति विहार में शरदोत्सव काव्य -गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में हैदराबाद के वरिष्ठ साहित्यकार सत्यप्रसन्न राव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भाषा विज्ञानी और कवि, रायपुर के डॉ. चित्तरंजन कर की अध्यक्षता में आयोजित काव्य -गोष्ठी में सुपरिचित कवि और व्यंग्यकार रायपुर निवासी गिरीश पंकज विशेष अतिथि थे। शरदोत्सव गोष्ठी का आयोजन संकेत साहित्य समिति रायपुर द्वारा किया गया । गोष्ठी में कवियों ने शरद पूर्णिमा सहित मानव जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संयोजन कवयित्री पूर्वा श्रीवास्तव ने किया । माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के बाद अतिथियों का अंगवस्त्र एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं गणेशदत्त झा विशेष रूप से उपस्थित रहे।सबसे पहले गोष्ठी के विषय की प्रस्तावना देते हुए संकेत साहित्य समिति के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ माणिक विश्वकर्मा 'नवरंगÓ ने शरदोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए डॉ. चित्तरंजन कर ने कहा कि शब्द ब्रह्म है उसमें ईश्वर का वास होता है। मुख्य अतिथि सत्यप्रसन्न राव ने साहित्यिक आयोजनों की प्रासंगिकता पर संक्षेप में विचार व्यक्त किए । गिरीश पंकज ने कहा कि ऐसी आत्मीय गोष्ठी कम देखने को मिलती है, जहाँ सत्य हो और प्रसन्नता भी हो। गोष्ठी का संचालन कवयित्री पल्लवी झा ने किया ।
गोष्ठी में जिन कवियों ने काव्य पाठ किया, उनमें डॉ.चित्तरंजन कर , सत्यप्रसन्न राव, गिरीश पंकज ,डॉ माणिक विश्वकर्मा 'नवरंगÓ,सुरेन्द्र रावल , संजीव ठाकुर ,राजेश जैन 'राहीÓ, माधुरी कर, डॉ.दीनदयाल साहू, शशि सुरेन्द्र दुबे, शशांक खरे, पल्लवी झा, पूर्वा श्रीवास्तव, सुषमा पटेल, सीमा पांडे, डॉ. सीमा निगम, बी.बी.पी.मोदी, श्रवण चोरनेले , छबिलाल सोनी और एकता शर्मा सहित अनेक रचनाकार शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सीमा पांडे ने आमंत्रित अतिथियों एवं रचनाकारों के प्रति संकेत साहित्य समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...