
(रायपुर) शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए 28 अधिकारियों को मिली जमानत
- 23-Sep-25 01:43 AM
- 0
- 0
रायपुर, 23 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए 28 अधिकारियों को आज ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत ने 1' लाख रुपए का जमानत पट्टा जमा करने पर सभी को जमानत दे दी गई। सभी अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक अग्रिम जमानत के कागजात लेकर कोर्ट पहुंचे थे। बता दें कि सभी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत पहले ही मिल चुकी है।बता दें कि ईओडब्ल्यू के अनुसार छत्तीसगढ़ में 32 सौ करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है और इस मामले में आबकारी विभाग से जुड़े 29 अफसरों को ईओडब्ल्यू ने आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ चालान पेश किया था। 29 अफसरों में से 7 रिटायर हो चुके हैं तथा शेष 22 अधिकारियों को सरकार ने निलंबित कर दिया है। इन सभी पर 2019 से 2023 के बीच 90 करोड़ रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप है। हाईकोर्ट से 18 अगस्त को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर सभी अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी 28 अफसरों को शर्तों के साथ जमानत दे दी थी। आज सभी अग्रिम जमानत के कागजात लेकर ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में पेश हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...