(रायपुर) शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के आईएएस गिरफ्तार

  • 18-Sep-25 01:48 AM

रायपुर,18 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाला प्रकरण में एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी गिरफ्तारी की है। आबकारी विभाग के तत्कालीन कमीश्नर निरंजन दास को गिरफ्तार किया है।

निरंजन दास पर विभाग प्रमुख रहने के दौरान सक्रिय सिंडीकेट का सहयोग करते हुये शराब दुकानों में अन एकाउंटेंड शराब की बिक्री, अधिकारियों के ट्रांसफर, टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर कर करोड़ों का लाभ कमाने का आरोप है। मालूम हो कि निरंजन दास रिटायर्ड आईएएस और आबकारी विभाग में तत्कालीन समय पर आयुक्त के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।

जानकारी के अनुसार 

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण / एन्टी करप्शन ब्यूरो में शराब घोटाले से संबंधित, दर्ज अपराध कमांक-04/2024, धारा-7,12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120 बी भा०द०वि० में आबकारी विभाग में तत्कालीन समय पर आयुक्त के पद पर पदस्थ रहे निरंजन दास की गिरफ्तारी की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment