
(रायपुर) शराब घोटाले के खुलासों से कांग्रेस का भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र खुलकर सामने आ रहा : भाजपा
- 22-Sep-25 02:46 AM
- 0
- 0
० प्रदेश प्रवक्ता ठोकने ने 960 करोड़ रुपए राजीव भवन पहुँचने और 'बिग बॉस ग्रुपÓ का हवाला देकर सवाल दागा
० कांग्रेस बताए 'बिग बॉसÓ कौन? - नलिनीश ठोकने
रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा है कि प्रदेश में 32 सौ करोड़ रुपए के शराब घोटाले में हो रहे नित-नए खुलासों से कांग्रेस का सरकारी मशीनरी पर दबाव बनाकर भ्रष्टाचार करने का राजनीतिक चरित्र खुलकर सामने आ रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने ईडी के खुलासे "हर माह कार्टून में भरकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शराब घोटाले का पैसा छोड़ा जाता था और तीन साल में 960 करोड़ रुपए राजीव भवन पहुँचाए गए" और इस घोटाले के लिए बनाए गए 'बिग बॉस ग्रुपÓ का हवाला देकर यह सवाल दागा है कि कांग्रेस प्रदेश की जनता को बताए कि कार्टून में भरकर पहुँचने वाला पैसा किसके पास जा रहा था और इस मण्डली का 'बिग बॉसÓ राहुल गांधी या भूपेश बघेल कौन था? श्री ठोकने ने कहा कि शराब घोटाले के लिए बने इस "बिग बॉस" ग्रुप में चैतन्य बघेल, पुष्पक, सौम्या चौरसिया और दीपेन चावड़ा सहित अन्य लोग शामिल थे जो शराब घोटाले से जुड़ी चर्चाएं और पैसों के लेन-देन की बातें करते थे। सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया इन चर्चाओं में आईएएस अफसरों के लिए जिस तरह अपशब्दों का इस्तेमाल कर गालियाँ देती थी, उससे साफ हो रहा है कि इस घोटाले में सरकारी अफसरों को दबावपूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा था और जो अफसर घोटाले में सहयोग नहीं करते थे, उनको सब मिलकर बदनाम और प्रताडि़त किया जाता था। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि घोटाले के जरिए की गई अवैध कमाई की रकम और बढ़ सकती है। छत्तीसगढ़ में हुआ यह शराब घोटाला पूरी तरह सुनियोजित था। इसमें सरकार, संगठन, अधिकारी और कारोबारी सब शामिल थे। जो भी सिंडिकेट का हिस्सा बना, उसे उसका हिस्सा मिला। इसमें सरकार के उच्च पदों पर बैठे लोगों की भी भूमिका की जांच की जा रही है। ईडी की जांच में सामने आया है कि घोटाले की रकम में से 1000 करोड़ कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू और चैतन्य बघेल के पास गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...