
(रायपुर) शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई: चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश
- 18-Jul-25 09:24 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा। इस दौरान उनके पुत्र चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया है।
ईडी ने चैतन्य को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां एजेंसी द्वारा उनकी रिमांड मांगे जाने की संभावना जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की करीब 8 सदस्यीय टीम सुबह 6 बजे दो वाहनों में सवार होकर भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची। जैसे ही यह खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
ईडी की यह कार्रवाई राज्य में सामने आए शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें पहले से कई अधिकारियों और नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...