(रायपुर) शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का हंगामा

  • 18-Jul-25 09:49 AM

रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) की कार्रवाई के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। शुक्रवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा और उनके पुत्र चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद चैतन्य को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया।
ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति भी बनी। प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी को 'राजनीतिक प्रतिशोधÓ करार दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चैतन्य बघेल को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की अदालत में पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। इस दौरान अदालत परिसर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और कई कांग्रेस विधायक कोर्ट पहुंचकर चैतन्य के समर्थन में मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है और इसका मकसद विपक्ष को दबाना है। वहीं ईडी का कहना है कि शराब घोटाले से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment