
(रायपुर) शराब पीने के विवाद पर एक युवक ने दूसरे के सिर पर फोड़ी बॉटल
- 18-Oct-25 01:47 AM
- 0
- 0
रायपुर,18 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की सिर पर कांच की बोतल से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसा घटना 16 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। रामकुंड वंदना ऑटो के पीछे रहने वाला पीडि़त युवक साई मंदिर लाइब्रेरी चौक के पास बैठा था, तभी आरोपी शेखर निषाद उर्फ पोटली अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए जगह खाली करने की बात कहकर विवाद शुरू कर दिया। पीडि़त ने युवक ने उनसे इस तरह की भाषा का विरोध किया तो आरोपी भड़क गया। और शेखर निषाद और उसके साथी ने पीडि़त को गालियां देना शुरू कर दिया। पीडि़त ने जब गाली देने से मना किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और शेखर ने वहीं पास में पड़ी कांच की बोतल उठाई और उसे फ ोड़कर सिर और दाहिने हाथ पर हमला कर दिया। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। इसके बाद वह किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और अपने छोटे भाई विजय श्रीवास और परिचित किरण यादव को पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घायल युवक ने अगले दिन थाने पहुंचकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...