(रायपुर) शहीद वीरनारायण सिंह का बलिदान आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करेगा- मंत्री वर्मा

  • 27-Sep-25 03:36 AM

रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने बिलाईगढ़ स्थित शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय परिसर में सोनाखान के महान बलिदानी क्रांतिकारी वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री वर्मा ने प्रतिमा का तिलक कर पूजा-अर्चना की और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य और भाषण की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वीरनारायण सिंह की गौरवगाथा को जीवंत कर दिया। परिसर देशभक्ति और बलिदान के नारों से गूंज उठा। मंत्री वर्मा ने  कहा कि समय की धारा में बहुत कुछ बह जाता है, पर कुछ लोग अमर हो जाते हैं। वीरनारायण सिंह ऐसे ही क्रांतिकारी थे,जिनका बलिदान आने वाली पीढिय़ों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि महाविद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा से आने-जाने वाले लोग उनके दर्शन कर प्रेरणा लेंगे। इस मौके पर विधायक कविता लहरे ने कॉलेज के विकास हेतु भवन, लैब, छात्रावास और प्रोफेसर सहित अन्य सुविधाओं की मांग रखी, जिस पर मंत्री वर्मा ने सकारात्मक आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वाष्र्णेय, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, विधायक कविता लहरे,शहीद वीरनारायण के प्रपौत्र श्री राजेन्द्र दीवान, प्राचार्य डॉ. उमाकांत मिश्र समेत जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment