(रायपुर) शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पांच मोटरसायकल बरामद

  • 07-Apr-25 02:56 AM

रायपुर, 07 अप्रैल (आरएनएस)। रायपुर पुलिस ने शहर के अलग - अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच नग मोटरसायकल बरामद किया है।
बता दें कि दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकडऩे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकडऩे हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकडऩे के प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.04.25 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंगोली मुरा मोड़ स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप पास एक व्यक्ति अपने पास दोपहिया वाहन रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सूरज यादव निवासी विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मोटर सायकल को खरोरा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रायपुर के पंडरी, बूढ़ा तालाब एवं मण्डी गेट पास से अन्य 04 नग एक्टिवा वाहन को भी चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कुल 05 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,00,000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment