(रायपुर) शिवसेना ने घोषणा पत्र जारी किया, महापौर चुनने पर मुंबई के तर्ज पर सेवाएं प्राप्त होंगी

  • 07-Feb-25 08:26 AM

रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बाला साहेब ठाकरे ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुकरेजा सचिव संजय नाग एवं महापौर प्रत्याशी ज्योति सिंह ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि मुंबई में शिवसेना जनसमस्याओं के निराकरण के लिए पिछले 25-30 वर्षों से कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में जनसमस्याओं को लेकर शिवसेना ने हमेशा जनहित में कार्य किया है। शिवसेना के प्रत्याशी महापौर ज्योति सिंह को जनता चुनती है तो शिवसेना मुंबई की तर्ज पर रायपुरवासियों को सर्वोत्तम सेवाएं उपलब्ध कराएगी। शिवसेना सर्वोच्च प्राथमिकता से शहर को क्लीन ग्रीन एवं स्मार्ट सिटी मुंबई की तरह बनाएगी। वार्ताकारों ने शिवसेना का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि राशन का चावल व अन्य सामान घर पहुंचाकर दिया जाएगा, गरीब बच्चियों की शादी बाला साहेब कन्यादान योजना के तहत निशुल्क करायी जाएगाी। साथ ही एक लाख रुपये प्रदाय किया जाएगा। कचरा उठाने का यूजर चार्ज खत्म करेगी। बाला साहेब दवाखाना के तहत हर वार्ड में निशुल्क इलाज किया जाएगा, तालाबों का संरक्षण किया जाएगा। शहरीय क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए स्कूल कालेज के समीप चौक चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाये जाएंगे। एप जारी किया जाएगा। बीपीएल कार्डधारियों को श्रद्धांजलि राशि योजना के तहत 25 सौ से 6 हजार रुपये प्रदाय किया जाएगा। अनियिमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। संपत्ति कर घर बैठे भुगतान होगा, ऑनलाइन अनुज्ञा की सुविधा दी जाएगी। आवासहीनों को मकान दिया जाएगा, सफाई का ठेका महिलाओं को दिया जाएगा एवं अन्य सुविधाएं घोषणा पत्र के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment