
(रायपुर) शिवोम विद्यापीठ में मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
- 02-Jul-25 12:22 PM
- 0
- 0
रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल के लगभग चौदह साल तक मुख्यमंत्री रहे, भारत -रत्न डॉ. बिधान चन्द्र राय की जयंती पर मंगलवार एक जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (नेशनल डॉक्टर्स -डे) मनाया गया. इस अवसर पर शिवोम् विद्यापीठ में एक प्रेरक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के प्रख्यात चिकित्सक और मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत साहू मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की शैली में चिकित्सा क्षेत्र के विविध पक्षों, स्वास्थ्य जागरूकता और मानवीय सेवाभाव जैसे मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।डॉ. साहू ने परम्परा और विज्ञान के बीच संतुलन को समझाते हुए कहा कि परम्परा अनुभव की विरासत होती है और विज्ञान परीक्षण की प्रक्रिया. दोनों का समन्वय ही चिकित्सा व्यवस्था को सम्पूर्ण बनाता है। उन्होंने भारतीय चिकित्सा के इतिहास के गौरवशाली पक्षों को भी रेखांकित किया और युवाओं को आधुनिकता के साथ अपनी जड़ों से जुडऩे का संदेश दिया। अपने प्रेरक उदबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी तथा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया। व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और डॉ. साहू के समक्ष विभिन्न प्रश्न किए, जिनका उन्होंने सहज, वैज्ञानिक और प्रभावशाली उत्तर देकर सभी को संतुष्ट किया। कार्यक्रम में शिवोम विद्यापीठ के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव शर्मा ने डॉक्टर्स-डे के अवसर डॉ. सत्यजीत साहू का स्वागत किया.शर्मा ने सभी लोगों, विशेष रूप से स्कूली बच्चों से जीवन के सभी क्षेत्रों में सेवाभाव को आत्मसात करने का आव्हान किया.उन्होंने कहा कि सच्चा डॉक्टर वही है जो ज्ञान के साथ करुणा को धारण करता है। उन्होंने डॉ. साहू का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चिकित्सा जैसे समर्पित क्षेत्र की ओर जाने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि शिवोम विद्या पीठ द्वारा विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए समय -समय पर विभिन्न रचनात्मक, नैतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सत्यजीत साहू का व्याख्यान आयोजित किया गया.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सुचारु रूप से किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...