(रायपुर) शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 71.50 लाख की ठगी, दो महिलाओं पर शक

  • 13-Sep-25 05:29 AM


रायपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी डाकेश्वर सिंह से सोशल मीडिया के जरिए दो अलग-अलग महिलाओं ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 71.50 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। यह पूरा मामला धीरे-धीरे शुरू हुआ, पहले भरोसा दिलाया गया, फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये की रकम हड़प ली गई। फिलहाल सरस्वती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाकेश्वर सिंह, जो कि कोटा (रायपुर) निवासी हैं और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें जून में सोशल मीडिया पर एक युवती श्रेया अग्रवाल की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। बातचीत बढऩे लगी और युवती ने खुद को शेयर मार्केट से जुड़ा बताया। उसने बड़े मुनाफे वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी दी और कुछ फर्जी स्क्रीनशॉट भी भेजे ताकि भरोसा बन सके।
श्रेया ने डाकेश्वर को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा, जहां निवेश के जरिए मोटा लाभ होने की बात कही गई। झांसे में आकर डाकेश्वर ने 2 से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग किश्तों में 19.50 लाख रुपये निवेश कर दिए। ऐप में मुनाफा करीब 78 लाख रुपये दिखाया गया। लेकिन जब कारोबारी ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो टैक्स भरने की बात कहकर रोका गया। यहीं से उन्हें शक हुआ कि यह एक ठगी है। पहली ठगी से उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर ही आराध्या अग्रवाल नाम की एक अन्य युवती से उनकी बातचीत शुरू हुई। उसने पहले हुई ठगी के बारे में सुनकर सहानुभूति जताई और कहा कि उसका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भरोसेमंद है। युवती ने कारोबारी को पहले पांच लाख रुपये निवेश करने को कहा और फिर जल्दी ही छह लाख रुपये वापस भी भेजे। इससे डाकेश्वर को लगा कि यह प्लेटफॉर्म असली है। इसके बाद आराध्या ने फर्जी ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया और 2 से 31 अगस्त के बीच अलग-अलग खातों में कुल 52 लाख रुपये जमा करवा लिए। जब कारोबारी ने रकम वापस मांगी तो टैक्स और पेनाल्टी का बहाना बना कर पैसे देने से टालते रहे। आखिरकार, डाकेश्वर सिंह को समझ में आ गया कि वह दूसरी बार भी साइबर ठगों का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सोशल मीडिया अकाउंट्स व बैंक खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस तरह की ठगी में संगठित गिरोह काम कर रहे हैं, जो पहले छोटी रकम लौटाकर भरोसा बनाते हैं और फिर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment