(रायपुर) श्रद्धालुओं का सपना हुआ साकार, हुए रामलला के दर्शन

  • 29-Sep-25 03:03 AM

० पूरे प्रदेश से अभी तक 28 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए हैं दर्शन
रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना ने प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं का सपना पूरा किया है। इस योजना का उद्देश्य वृद्धजनों एवं श्रद्धालुओं को अयोध्या स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आध्यात्मिक चेतना का संचार किया है। पूरे प्रदेश से अभी तक 28 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए हैं दर्शन योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यात्रा के दौरान आवागमन, ठहरने, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएँ शासन द्वारा सुनिश्चित की जाती हैं। अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुँचकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं और उन्होंने शासन-प्रशासन की यात्रा के दौरान की गई उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की है। लोगों ने योजना को सराहा बगीचा विकासखंड के ग्राम महुआडीह निवासी गोपी गुप्ता ने कहा कि "साठ वर्ष की उम्र तक हमने कभी नहीं सोचा था कि प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर पाएंगे, लेकिन सरकार ने यह सपना साकार किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पंडरापाठ की मोहनाई ने भावुक होकर कहा कि अयोध्या जाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन करना जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा। शासन द्वारा यात्रा, भोजन और ठहरने की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिसके लिए हम आभारी हैं। 28,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए हैं दर्शन छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 28,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। मुख्यमंत्री की इस पहल के माध्यम से पिछले वर्ष लगभग 22,100 दर्शनार्थियों को रामलला के दर्शन कराए गए थे, और हाल ही में 18 सितंबर को बिलासपुर संभाग से 850 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ है। फिलहाल यह क्रम लगातार जारी है।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment