(रायपुर) श्रम विभाग ने स्व. रामानुजप्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम पुरस्कार के विज्ञापन में किया संशोधन
- 20-Sep-25 10:10 AM
- 0
- 0
0-श्रम क्षेत्र में श्रम विभाग की लापरवाही को लेकर रोष
रायपुर, 20 सितबंर (आरएनएस)। राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा सम्मानित किया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा विभिन्न पुरस्कारों के लिए जारी किए गए विज्ञापन में त्रुटि की जाती है। जिसको लेकर लोगों में रोष है।
प्रदेश के श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा अम्बिकापुर के स्वर्गीय राजा रामानुजप्रताप सिंह देव की स्मृति में श्रमविभाग के द्वारा श्रम कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्था को पुरस्कृत किया जाता है, लेकिन अपर आयुक्त सविता मिश्रा द्वारा जारी विज्ञापन में त्रुटि की गई। जिसके लिए शुद्धि पत्र जारी किया गया है। वर्ष 2025 के विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के शब्दांश वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2025 से लेकर 21 मार्च 2026 को वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 पढ़ा जाए। इसको लेकर शुद्धि पत्र प्रकाशित किया गया है। ज्ञात रहे रामानुजप्रताप सिंहदेव कोरिया परिवार से संबद्ध थे, यहां पर कोयले की बड़ी खदान है। वे प्रख्यात शिकारी भी थे, उनके नाम से सरगुजा संभाग में एक शहर का नाम भी है, रामानुजगंज, जो कि झारखण्ड से लगा हुआ है। अम्बिकापुर के लोग इस राजा को काफी श्रद्धापूर्वक नमन करते है, लेकिन विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष है।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रतिवर्ष स्थापना दिवस एक नवंबर को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पुरस्कार दिया जाता है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर उल्लेखीनय कार्य हेतु व्यक्ति अथवा संस्था के नाम आमंत्रित किए जा रहे हैं। शीघ्र ही श्रम विभाग जनसंपर्क, संस्कृति, सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पुरस्कार जारी किया जाएगा।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...