(रायपुर) श्री गुजराती लोहार के नवीन सामुदायिक भवन का  लोकार्पण 

  • 15-Sep-25 08:18 AM

0-सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित राजधानी के अनेक विधायक हुए शामिल 

रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)।  रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 के यतियतनलाल वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत अशोक विहार क्षेत्र में जनहित में सार्वजनिक जनउपयोग हेतु नवनिर्मित श्री गुजराती लोहार समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर नगर निगम एमआईसी सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार, यतियतनलाल वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री नंदकिशोर साहू,  जोन 1 जोन अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद डॉक्टर मनमोहन मनहरे,  सहित नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा और श्री गुजराती लोहार समाज के पदाधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, आमजनों की उपस्थिति में फीता काटकर करते हुए शानदार सौगात दी. सांसद ने श्री गुजराती लोहार समाज के पदाधिकारियों से सामुदायिक भवन का सदुपयोग कर उसके रखरखाव में सहभागी बनने की विनम्र अपील की.
आर. शर्मा 
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment