
(रायपुर) संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
- 12-Jul-25 02:56 AM
- 0
- 0
रायपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातपारा में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान मुकेश टंडन के रूप में हुई है, जो अभनपुर का ही निवासी था।
मिलीजानकारी के अनुसार, मुकेश टंडन बुधवार को अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। शुक्रवार सुबह गांव के पास सड़क किनारे उसका शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...