(रायपुर) सचिन तेंदुलकर, खुद कार चलाकर पहुंचे एयरपोर्ट, कहा-आकर मजा आया

  • 29-Oct-23 08:14 AM

रायपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। सचिन तेंदुलकर कान्हा नेशनल पार्क से लौटते वक्त रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट से कार ड्राइवर कर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सुबह 8 बजे की फ्लाइट से वे मुंबई रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें मजा आया।
सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ पिछले 4 दिनों से कान्हा नेशनल पार्क में थे। रायपुर पहुंचकर वे कार के जरिए मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने ओपन जीप पर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया।
सचिन शनिवार रात वापस रायपुर आकर मेफेयर रिजॉर्ट में रुके थे। इस टूर के दौरान रिसॉर्ट में उन्होंने अपने मनपसंद खाने का लुत्फ उठाया। जिसमें उन्होंने कई अलग-अलग तरह की स्वादिष्ट डिश का आनंद लिया। होटल मेयफेयर से सचिन खुद गाड़ी ड्राइव करके एयरपोर्ट पहुंचे।
त्रिपाठी
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment