(रायपुर) सड्डू के शीतला तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

  • 30-Sep-25 06:08 AM


रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के सड्डू क्षेत्र स्थित शीतला तालाब में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को देखा, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र व मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सके। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment