![](Ginews/upload/244320122023081355chunav.jpg)
(रायपुर) सदन में राज्यपाल का हुआ अभिभाषण
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
0-नए विधायकों को दी शुभकामनाएं रायपुर, 20 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हुई। राज्यपाल ने नए विधायकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। राज्यपाल ने कहा कि आज के दौर में ये जरूरी है कि पक्ष और विपक्ष आपसी समन्वय के साथ मिलकर प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करे और लोकतंत्र के लिए आदर्श प्रस्तुत करें। ताकि, लोगों के बीच विधायिका का विश्वास बढ़े। उन्होंने नये विधायकों से संसदीय परंपरा के अनुरूप जिम्मेदारी के निर्वहन की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि मतदान के प्रतिशत का दुरस्त होना और बढऩा लोकतंत्र के प्रति विश्वास को बताता है। ये आंकड़े लोगों का संविधान के प्रति लगाव को बताने के लिए काफी है। सदन की जो परंपरा है उसे उच्च स्तर पर लेकर जाये। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार सर्वांगीण विकास करेगी और हर वर्ग के लिए बेहतर काम करेगी।डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...