(रायपुर) समाज को जागृत करने में जनसंपर्क क्षेत्र की भूमिका अहम - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- 22-Dec-24 05:51 AM
- 0
- 0
० पी आर एस आई के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आगाज
रायपुर, 22 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि न केवल शासन की योजनाओं, बल्कि समाज में जन जागृति के हर क्षेत्र में जनसंपर्क और जनसंपर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों और बदलते परिवेश को रेखांकित करते हुए जनसंपर्क के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। उपमुख्यमंत्री ने राज्य शासन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क क्षेत्र के योगदान को सराहा।
राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से केंद्रीय, राज्य सरकारों, कॉर्पोरेट और निजी क्षेत्र के जनसंपर्क प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्राकृतिक धरोहरों का उल्लेख करते हुए सभी अतिथियों को राज्य में पर्यटन का आनंद लेने का निमंत्रण दिया। श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपने विकास कार्यों के माध्यम से देशभर का ध्यान आकर्षित किया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने जनसंपर्क क्षेत्र में 68 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत इस राष्ट्रीय संगठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा जनसंपर्क पेशेवरों को प्रोत्साहित किया है और युवाओं को इस क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशने के लिए प्रेरित किया है। पीआरएसआई के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने सम्मेलन के आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य बताया और राज्य के गौरव के रूप में इसे मान्यता दी। इस शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पी एल के मूर्ति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस पी सिंह समेत 200 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही, जनसंपर्क क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 37 वर्गों में सम्मानित किया जाएगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...