
(रायपुर) सरकारी वकील ने सीजेआई गवई पर जुता फेंकने को बताया सही,सोशल मिडिया में किया पोस्ट हुआ वायरल
- 09-Oct-25 01:26 AM
- 0
- 0
रायपुर, 09 अक्टूबर(आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बी आर गवई पर वकील राकेश किशोर ने जूता फेंके जाने के मामले पर अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वकील सतीश गुप्ता ने समर्थन किया है। सरकारी वकील गुप्ता ने सोशल मिडिया में जूता फेंकने वाले की पढ़ाई और मुख्य न्यायाधीश की शैक्षणिक पृष्ठभूमि से तुलना कर दी। वकील सतीश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि, वो ऐतिहासिक पल जब जूता सीजेआई की ओर उड़ा। राकेश ने 71 की उम्र में क्या कमाल की निशानेबाज़ी थी। सनद रहे कि वकील राकेश किशोर एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट है और मुख्य जज बी आर गवई तृतीय श्रेणी में बीए पास। इस पर विरोध दर्ज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मिडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि, सरकारी वकील होकर न्यायाधीश पर हमले का समर्थन करना न केवल कानून का मज़ाक है, बल्कि यह अनुसूचित जाति समाज का अपमान है। सिफऱ् प्रधानमंत्री के अफ़सोस जताने से बात नहीं बनेगी। बघेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अगर भाजपा इस वकील को पद पर बनाए रखती है, तो क्या यह नहीं माना जाए कि वह इस मानसिकता को संरक्षण दे रही है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...