(रायपुर) सरेआम शराब पीते 16 गिरफ्तार

  • 01-Oct-24 05:14 AM


रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी पुलिस ने नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में सरेआम शराब पीते 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा पुलिस ने बरौदा तालाब के पास सरेआम शराब पीते आरोपी गुलशन जांगड़े 19 वर्ष व आकाश मारकण्डे 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी योगेश कुमार साहू 26 वर्ष व लालाराम याद 27 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह मोवा पुलिस ने आरोपी लल्लन कुमार यादव 40 वर्ष व नवेन्द्र पदमवार 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने आरोपी बबलू सेंदे 32 वर्ष व रिभष गिरी 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह डीडीनगर पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह 28 वर्ष व लोकेश साहू 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं खमतराई पुलिस ने आरोपी योगेश बंजारे 32 वर्ष, आरंग पुलिस ने आरोपी पवन निषाद 34 वर्ष एवं गोबरानवापारा पुलिस ने आरोपी जितु बथे 46 वर्ष, टीकम निषाद 38 वर्ष व पुष्पेन्द्र साहू 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं कबीरनगर पुलिस ने आरोपी सोहेल खान 19 वर्ष को गिरफ्ताार किया है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment