(रायपुर) सरेआम शराब पीते 49 गिरफ्तार

  • 30-Nov-24 05:51 AM


रायपुर, 30 नवम्बर (आरएनएस)। राजधानी पुलिस ने नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में सरेआम शराब पीते 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार खम्हारडीह पुलिस ने कचना शराब दुकान के पास सरेआम शराब पीते आरोपी जगदीश जगत 26 वर्ष, लखन बघेल 24 वर्ष, साहिल पंजवानी 22 वर्ष, सुमीत नामवानी 24 वर्ष व गोपाल तांडी 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार सोम 38 वर्ष एवं गंज थाना पुलिस ने आरोपी पियूष शर्मा 28 वर्ष व पिंटू साहू 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह मुजगहन पुलिस ने आरोपी हेमंत सोनवानी 32 वर्ष व गणेशराम बघेल 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं टिकरापारा पुलिस ने आरोपी प्रेम रजक 22 वर्ष एवं धरसींवा पुलिस ने आरोपी कुमारी पाटिल 35 वर्ष, उमाशंकर वर्मा 49 वर्ष व कामता धृतलहरे 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी शिवम पंसारी 28 वर्ष, रोहित निर्मलकर 29 वर्ष व हरीश निर्मलकर 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरंग पुलिस ने आरोपी आकाश पटेल 27 वर्ष, मुन्ना धीवर 60 वर्ष, पुरूषोत्तम ढीढी 40 वर्ष व जगदीश साहू 46 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी कैलाश यादव 38 वर्ष, रामकुमार वर्मा 52 वर्ष व देवा मिर्धानी 58 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह विधानसभा पुलिस ने आरोपी कौशल्या साहू 31 वर्ष, दिनेश निर्मलकर 37 वर्ष, चंद्रशेखर धीवर 33 वर्ष, प्रमोद निर्मलकर 19 वर्ष, मलेश साहू 57 वर्ष व टापलाल चेलक 41 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं मोवा पुलिस ने आरोपी नजिम मलिक 24 वर्ष व मुकेश चंद्रवंशी 44 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह आमानाका पुलिस ने आरोपी जयराम साव 45 वर्ष, बसंत निषाद 40 वर्ष व लवकुश प्रजापति 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं नेवरा पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार यदु 48 वर्ष व जितेन्द्र पाल 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी तरह मौदहापारा पुलिस ने आरोपी संदीप दास 28 वर्ष एवं आजाद चौक पुलिस ने आरोपी गोलू सोनी 25 वर्ष, सुकालू मोंगरी 50 वर्ष, अनिल वर्मा 46 वर्ष, आकाश वर्मा 32 वर्ष, राजेश मिरानी 35 वर्ष, कृष्ण कुमार बघेल 38 वर्ष, लोकेश चावड़ा 49 वर्ष, दीपक वर्मा 50 वर्ष, दीपक साहू 19 वर्ष व लोकेश ठाकुर 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं खरोरा पुलिस आरोपी ईश्वर वर्मा 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment