(रायपुर) सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सैनिकों के शौर्य का प्रदर्शन देखेंगे स्कूली छात्रा-छात्राएं

  • 01-Oct-24 02:10 AM

0 साइंस कॉलेज तक आने-जाने के लिए बस की सुविधा करें सुनिश्चित
0 कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली शासकीय और निजी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल होने का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राएं को भारतीय सैनिकों के आधुनिक हथियार और उपकरण के साथ शौर्य का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शासकीय और निजी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि साइंस कॉलेज मैदान तक आने-जाने के लिए बस सुविधा सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को भारतीय सेना के शौर्य की ताकत देखने को मिलेगा। यह हम सबके लिए रोमांच का विषय है। भारतीय सेना के अनुशासन के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment