(रायपुर) सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

  • 27-Oct-25 10:24 AM

0 15 नवंबर से धान खरीदी पर आंदोलन से पड़ सकता है प्रभाव
रायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकार 15 नवंबर से धान खरीदी करने जा रही है। इधर सहकारी समितियों के कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन प्रारंभ करने जा रहे हैं। कर्मचारियों ने वित्तमंत्री एवं मुख्यमंत्री को इस आशय से ज्ञापन सांैप दिया है।
सहकारी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हम 12 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को विभागीय कर्मचारी घोषित करने व नियमितीकरण करने की मांग की है। इसके अलावा सहकारी समितियों में कार्यरत के वेतन का भूगतान 3-3 लाख रूपए प्रतिवर्ष किए जाने की मांग है। उन्होंने काण्डे से ली गई रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। संघ ने महंगाई भत्ता, भविष्य निधि राशि एवं संविदा कर्मियों के सीधी भर्ती की मांग की है।
सरकारी समितियों के कर्मचारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मंत्रियोंं के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पश्चात 3 नवंबर से 11 नवंबर तक अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। इसके बाद उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 12 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगा। ज्ञात रहे विभिन्न सहकारी समितियों में इन कर्मचारियों की भूमिका अहम होती है, यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो इसे धान खरीदी प्रभावित हो सकती है। कर्मचारी महासंघ के अनुसार जल्दी ही हमारी मांग पूरी की जाएगी ऐसा हमें आशा है।
आर.शर्मा
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment