क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
० भाटापारा व सिमगा में जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ सफल आयोजन
रायपुर ०८ अक्टूबर (आरएनएस)। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटापारा एवं सिमगा विकासखंडों में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्साह और खेल भावना से ओतप्रोत इन आयोजनों में सैकड़ों खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भाटापारा विकासखंड के सिंगारपुर (लेवई) ज़ोन में आज द्वितीय दिवस के अवसर पर खेलों का शुभारंभ ग्राम लेवई की सरपंच गायत्री गोविंद ध्रुव, सेवा निवृत्त प्रधान पाठक बी. डी. साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज सागर, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों एवं खेलप्रेमियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। सिंगारपुर (लेवई) जोन में आज 12 ग्रामों के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं से लगभग 650 खिलाड़ी, अधिकारी एवं ऑफिशियल शामिल हुए। आज के परिणामों में फुगड़ी में प्रथम स्थान नेहा साहू, गेड़ी दौड़ में खेमेश्वरी जायसवाल, रस्साकसी (बालक वर्ग) में ग्राम अकलतरा, खो-खो 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग तथा 19 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग में ग्राम लेवई, कबड्डी बालक वर्ग में सिंगारपुर तथा बालिका वर्ग में मेंड्रा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं की सफलता में भाटापारा विकासखंड के सभी व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी क्रम में विकासखंड सिमगा के सुहेला ग्राम पंचायत में भी आज प्रथम जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल शुक्ला (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सिमगा), विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश (सभापति, जनपद पंचायत सिमगा), तथा जनपद सदस्य भानु प्रताप वर्मा और कमल बंजारे की गरिमामयी उपस्थिति रही। सुहेला में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, गेंड़ी दौड़, फुगड़ी, शतरंज, रस्सा कसी एवं रस्सी कूद जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों में 9 वर्ष से लेकर 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया तथा खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया गया। दोनों ही आयोजनों में ग्रामीणजन, शिक्षकगण, पंचायत प्रतिनिधि, खेल अधिकारी एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव के ये आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं। भाटापारा, सिमगा, बलौदाबाजार में 11 अक्टूबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर के विजेता नवंबर में राजधानी रायपुर में 3 दिनों तक चलने वाले फाइनल में हिस्सा लेंगे। कोई भी महिला पुरुष 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक वर्गों में शामिल हो सकता है वो क्तक्र कोड या 222. के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
त्रिपाठी
०
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies