(रायपुर) सांसद बृजमोहन अग्रवाल को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में मिली नई जिम्मेदारी

  • 02-Jul-25 03:18 AM

रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी को पाकर सांसद अग्रवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी केवल राष्ट्रभाषा नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, संरक्षण और सरकारी कार्यों में उसके अधिक उपयोग को लेकर वे पूरी तरह समर्पित हैं।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय जैसी महत्वपूर्ण संस्था की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य बनना उनके लिए गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के प्रति आभार जताया, जिन्होंने उन पर विश्वास जताते हुए यह दायित्व सौंपा।
गौरतलब है कि हिंदी सलाहकार समिति का उद्देश्य मंत्रालय की योजनाओं, कार्यक्रमों और दस्तावेजों में राजभाषा हिंदी के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देना और भाषा संबंधी आवश्यक सुझाव प्रदान करना होता है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment