(रायपुर) साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भांडाफोड़, 11 गिरफ्तार

  • 11-Oct-25 02:32 AM

रायपुर, 11 अक्टूबर(आरएनएस)। रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफ ोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 262 फ र्जी आईडी बनाकर देशभर में हजारों लोगों से मैट्रिमोनी फ्रॉड के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी। इन फर्जी अकाउंट्स के 50 लाख से अधिक फ ॉलोवर्स थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से &6 मोबाइल फ ोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
बता दें कि रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा के ने सभी जिलों को साइबर अपराधों पर सख्त निगरानी और ठगी में संलिप्त लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक खातों की जांच शुरू की गई। थाना डीडी नगर रायपुर में एचडीएफसी बैंक में खुले 79 फर्जी खातों के खिलाफ अपराध क्रमांक 424/25, धारा &17(2), &17(4), &17(5), 111, &(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन, एक ही व्यक्ति के कई अकाउंट्स और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि ठगों ने फर्जी मैट्रिमोनी साइट्स बनाकर सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की थी। मामले में पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे मिली जानकारी और मोबाइल डेटा विश्लेषण के बाद टीम ने झारखंड और छत्तीसगढ़ में छापेमारी की। पुलिस की टीम ने जमशेदपुर (झारखंड) में रेड कर & आरोपियों को और बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में रेड कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाते थे और ठगी की रकम को अलग-अलग म्यूल अकाउंट्स के जरिए ट्रांसफर करते थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से &6 मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और डिजिटल उपकरण जब्त किए।
साइबर थाना रायपुर द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले दो सालों से जमशेदपुर (झारखंड) और सरकंडा (बिलासपुर, छत्तीसगढ़) में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी कर रहे थे। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाते थे,जिसमें आकर्षक फ ोटो लगाकर मोबाइल नंबर के साथ वायरल किया जाता था। इन फर्जी अकाउंट्स के जरिए मैट्रिमोनी फ्रॉड किया जाता था। आरोपी विवाह के इ'छुक लोगों को झूठे बायोडाटा, पता और फोन नंबर भेजकर भरोसा जीतते और फिर विभिन्न बहानों से रकम वसूल लेते थे। जांच में पाया गया कि ये लोग म्यूल बैंक अकाउंट्स (फर्जी खातों) का इस्तेमाल कर ठगी की रकम अलग-अलग राÓयों में ट्रांसफर करते थे, ताकि ट्रांजेक्शन को ट्रेस करना मुश्किल हो जाए।
मामले में पुलिस ने शुभम दास, पिता नीलकांत दास, उम्र 26 वर्ष, निवासी चाकुलिया, जमशेदपुर (झारखंड),लक्ष्मण गोप, पिता स्व. सुधीर गोप, उम्र 29 वर्ष, निवासी लोधाषोली, चाकुलिया, जमशेदपुर (झारखंड),असित पातर, पिता सुनील पातर, उम्र 24 वर्ष, निवासी काला पाथर, चाकुलिया, जमशेदपुर (झारखंड),सूरज कुमार पटेल, पिता स्व. खेलनराम पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी चांटीडीह, बिलासपुर (छत्तीसगढ़),सुखसागर कैवर्त, पिता स्व. केजूराम कैवर्त, उम्र 22 वर्ष, निवासी पठान मोहल्ला, बिलासपुर (छत्तीसगढ़),मानसु डाहिरे, पिता देवप्रसाद, उम्र 21 वर्ष, निवासी हनुमान मंदिर, रामायण चौक, बिलासपुर (छत्तीसगढ़),अनिकेत कुलदीप, पिता हरनारायण कुलदीप, उम्र 20 वर्ष, निवासी रायगढ़, हाल निवासी सरकंडा, बिलासपुर, करण पुष्पकार, पिता समारू पुष्पकार, उम्र 22 वर्ष, निवासी पुराना सरकंडा, बिलासपुर, रमाकांत गंधर्व, पिता Óयोतिष लाल गंधर्व, उम्र 22 वर्ष, निवासी पंडरिया, कबीरधाम,सिराज खान, पिता सलीम खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी अशोक नगर, बिलासपुर तथा त्रियंबक कुमार भास्कर उर्फ बाबू, पिता महिपाल प्रसाद भास्कर, उम्र 27 वर्ष, निवासी कोरिया जिला, हाल बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।
लोकेश
00

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment