(रायपुर) सीएम का निर्णय शासकीय कर्मचारियों को अब मिलेगा 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता

  • 16-Oct-24 07:29 AM

रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय ने दीपावली के पूर्व ही राज्य के शासकीय कर्मचारियों को दीपावली का बड़ा उपहार देते हुए उनके महंगाई भत्ते को सीधे 50 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद प्रदेश भर के हजारों-लाखों शासकीय कर्मचारियों को 1 अक्टूबर की तिथि से इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके मंहगाई भत्ता को 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया है। श्री साय ने कहा कि, हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं। हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं!
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment