(रायपुर) सीएम के शपथ ग्रहण में पीएम हो सकते हैं शामिल
- 12-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 12 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के केन्द्रीय नेताओं के आने की उम्मीद की जा रही है। ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को श्री साय सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। इसकी जोरदार तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों की माने तो इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम कार्यक्रम में भाग ले सकते है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विष्णुदेव साय के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई दूसरे मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि विष्णुदेव साय जशपुर के रहने वाले हैं। वे श्री मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं। शांत और सौम्य स्वभाव के श्री साय के सीएम बनने से भाजपा नेताओं में हर्ष व्याप्त है। उनके शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने दिन-रात तैयारियां चल रही हैं। डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...