(रायपुर) सीजीबीएसई ने स्वाध्यायी छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन की तिथियां जारी कीं

  • 03-Oct-25 11:30 AM

0 पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने वाले स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथियां इस प्रकार हैं:
सामान्य शुल्क के साथ: 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक
विलंब शुल्क के साथ: 1 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक
विशेष विलंब शुल्क के साथ: 17 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक
मंडल ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा आवेदन केवल उन्हीं विद्यार्थियों द्वारा भरे जा सकते हैं जो मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म भर दें।
शिक्षा मंडल ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे छात्रों के आवेदन समय पर ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी छात्र को परीक्षा से वंचित न होना पड़े।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment