
(रायपुर) सीड्स कारोबारी के सूने मकान से लाखों की चोरी
- 01-Jul-25 03:12 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी के विधानसभा थानाक्षेत्र स्थित परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में सोमवार रात चोरों ने सीड्स कारोबारी के सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपये के कीमती जेवरात पार कर दिये।
मिली जानकारी के अनुसार परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में रहने वाले सीड्स कारोबारी मनीष सहगल अपने व्यवसाय के सिलसिले में उड़ीसा गए हुए थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चे रामानुजगंज गए थे। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। इसका फ ायदा उठाते हुए चोरों ने घर के सभी कुंडे और ताले तोड़कर अंदर घुसकर तीनों कमरों में रखी अलमारियों के लॉकर तोड़कर लॉकर में रखे हीरे, सोने और चांदी के करीब 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में 3 से 4 अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं जिनकी पहचान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...