(रायपुर) सीसी रोड क्षतिग्रस्त ठेकेदार को नोटिस

  • 30-Oct-25 06:57 AM

रायपुर,30 अक्टूबर (आरएनएस)।   रायपुर नगर पालिक निगम की जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जानकारी दी है कि नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत कबीर नगर फेस -1 में सचदेवा स्कूल के सामने लगभग 15 से 20 मीटर तक सीसी रोड की सरफेस क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 द्वारा  कबीर नगर फेस -1 क्षेत्र में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य हेतु अनुबंधित ठेकेदार तिवारी ट्रेडर्स शैलेन्द्र कुमार तिवारी को विगत दिनांक 26 सितम्बर 2025 को प्रथम नोटिस और दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को द्वितीय नोटिस जारी किया गया है, जिसमें ठेकेदार तिवारी ट्रेडर्स शैलेन्द्र कुमार तिवारी को सीसी रोड के सचदेवा स्कूल के सामने लगभग 15 से 20 मीटर सरफेस को तत्काल बनाये जाने के निर्देश नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर द्वारा दिए गए हैँ, अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण में अनुबंध की शर्तों के अधीन एसडी और एफडीआर राजसात करने की स्पष्ट चेतावनी कार्य हेतु अनुबंधित ठेकेदार को दी गयी है. सम्बंधित अनुबंधित ठेकेदार तिवारी ट्रेडर्स शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर को वर्तमान में बारिश और श्रमिकों की अनुपलब्धता के कारण दीपावली और छठ पूजा के अवकाश के पश्चात कबीर नगर फेस - 1 में सचदेवा स्कूल के सामने सीसी रोड के क्षतिग्रस्त सरफेस को बनाये जाने हेतु अपनी लिखित सहमति दी है।
आर. शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment