![](Ginews/upload/7064070220250551071517d98b-1cdc-43df-9d9e-9facb0f5aa08.jpg)
(रायपुर) सूने मकानों में चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
- 07-Feb-25 05:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। थाना राखी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने 5 अलग-अलग मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
बता दें कि पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश कुमार चौधरी राजस्थान का मूल निवासी है, जिसे उसके द्वारा चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 11 लैपटॉप, 2 ट्रॉली बैग, 2 घडिय़ां, 8 लैपटॉप चार्जर, 4 माउस, 1 हार्ड डिस्क, 2 एलईडी टीवी और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इन सामानों की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
चोरी की घटनाओं का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी अमन कुमार तिवारी ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका मकान 7 जनवरी को सूना था और जब वह घर लौटे तो पाया कि ताला टूटा हुआ था और कई कीमती सामान गायब थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए आरोपी से और भी जानकारी जुटाने की कोशिश की है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...