(रायपुर) सेंट्रल जेल के सहायक अधिक्षक व दो आरक्षक निलंबित
- 07-Feb-25 01:47 AM
- 0
- 0
रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जेल के सहायक अधीक्षक गायकवाड़ के साथ आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक के निर्देश पर की गई, जिसमें तीनों अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुव्र्यवहार का दोषी पाया गया।
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व सेंट्रल जेल में कथित लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी इन अधिकारियों पर कई बार बंदियों से दुव्र्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...