
(रायपुर) सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मान और सुविधा की पहल
- 04-Sep-25 03:07 AM
- 0
- 0
0 कलेेक्टर ने सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से की मुलाकात, उनके सत्वो को प्रदान करने के दिए निर्देश
रायपुर, 04 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आज जिले में प्रोजेक्ट सेकेंड इनिंग की शुरूआत की गई। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रोजेक्ट सेकेंड इनिंग के अंतर्गत आज शिक्षा विभाग से विगत वर्ष से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों से भेंट की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशनों व अन्य वित्तीय देयकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी अवसर पर कलेक्टर डॉ सिंह ने हाल ही में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए श्री चुन्नीलाल शर्मा को पेंशन आदेश सौंपा। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के पश्चात हर अधिकारी-कर्मचारी नए जिंदगी की शुरूआत करता है। हम आमतौर पर नई पारी कहते है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनके प्रकरणों का समाधान जल्द से जल्द हों और उनके सत्व जल्द प्रदान किए जाए। डॉ सिंह ने उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों से भविष्य की योजना पर चर्चा की और जिले के नवाचारों से जुडऩे का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कर्नल कक्कड़ का सम्मान किया गया। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती एवं कोषालय अधिकारी श्री गजानंद कुमार पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...