(रायपुर) सेवा पखवाड़ा में मिली राहत, पक्के आशियाने और योजनाओं से खिले चेहरें

  • 18-Sep-25 09:52 AM

रायपुर, 18 सितंबर (आरएनएस): राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े में जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का व्यापक लाभ मिल रहा है। बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई हितग्राहियों को पक्के आशियाने की चाबी, भवन अनुज्ञा, पहले किश्त की राशि, वय वंदन कार्ड और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं। इन योजनाओं से लाभान्वित लोग अब सुरक्षित और स्थायी जीवन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

**आवास मिलने से पूरे हुए सपने**

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुदुदन निवासी ममता दुबे को आवास की स्वीकृति और भवन का नक्शा मिला। उन्होंने बताया कि किराए के मकान की चिंता से अब मुक्ति मिली है। हेमूनगर की विजया और बिजौर निवासी ओम साहू को घर की चाबी मिलने पर उन्होंने खुशी जताई। विजया ने बताया कि उनके पति ड्राइवर हैं और आय सीमित होने के कारण खुद का घर बनाना संभव नहीं था, लेकिन योजना से अब पक्का घर मिल गया है।

अशोक नगर की संतोषी श्रीवास और लिंगियाडीह की पूनम टंडन को खमतराई और बहतराई में मकान आवंटित हुआ। दोनों को पहली किश्त का चेक भी मिला। उन्होंने कहा कि अब खुद के घर में रहने का सपना साकार होने जा रहा है। सरकंडा थाना के पास अस्थायी कब्जे में रह रहीं रानी यादव को भी योजना से राहत मिली है। उनके घर पर तोड़फोड़ का नोटिस जारी हुआ था, लेकिन अब आवास स्वीकृति मिलने से चिंता दूर हो गई है।

तालापारा, ख्वाजा नगर निवासी अब्दुल नईम को भी आवास मिला है। मैकेनिक का काम करने वाले नईम ने कहा कि अब परिवार को सुरक्षित छत मिल पाएगी।

**वय वंदन कार्ड से मिला स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ**

हरनारायण पटेल, शांति देवी और विद्या परिहार को वय वंदन योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता का कार्ड प्रदान किया गया। सभी लाभार्थियों ने योजनाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया।

**लखपति दीदियों को मिला सम्मान**

कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर महिला समूहों की सदस्यों, जिन्हें ‘लखपति दीदी’ के रूप में सम्मानित किया गया, को भी मंच पर सम्मान प्राप्त हुआ। इन महिलाओं ने न केवल अपनी आजीविका सशक्त की, बल्कि समुदाय में प्रेरणा का कार्य भी किया है।

इन योजनाओं और पहलों से लाभांवित लोग अब एक बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सेवा पखवाड़े में मिली यह सहायता उनके जीवन में नया संबल और स्थायित्व लेकर आई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment