
(रायपुर) सैन्य समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- 04-Oct-24 07:05 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राजधानी रायपुर में आगामी 5 और 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सशस्त्र सैन्य समारोह में शामिल होने का भारतीय सेना के ब्रिगेडियर अमन आनंद और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आमंत्रण दिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि भारतीय सेना के शौर्य व साहस को जनमानस तक पहुंचाने और अपने सेना को करीब से जानने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में दो दिवसीय सैन्य मेला लग रहा है। इसमें भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों की पूरी जानकारी आमजनमानस को दी जाएगी।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...