
(रायपुर) सोसाइटी से समय पर मिल रहा आवश्यकतानुसार खाद - खोमान साहू, कृषक
- 10-Jul-25 12:23 PM
- 0
- 0
0 जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण, समय पर खाद की आपूर्ति से कृषक उत्साहित
रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले में खरीफ सीजन के लिए खेती-किसानी का कार्य जोरों पर है। किसान आवश्यकतानुसार खाद लेने सहकारी समितियों में पहुंच रहे हैं। जिला के सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण सुनिश्चित किया गया है, जिससे खेती के इस महत्वपूर्ण समय में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा। जिले की सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति की जा रही है। समय पर संसाधन मिलने से किसानों में उत्साह है और वे अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं। ग्राम केंद्री के कृषक श्री खोमान साहू ने उत्साह के साथ बताया, इस बार बारिश समय पर और अच्छी हो रही है। खेती का कार्य जोरों पर है। हमें सोसाइटी से आसानी से खाद मिल रहा है। मैंने अब तक 5 बोरा डीएपी, 6 बोरा यूरिया और 2 बोरा पोटाश लिया है। सोसाइटी में पूरी व्यवस्था बहुत व्यवस्थित है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही, कृषक खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं। हमारे किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने किसानों के हित में समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। इससे हमें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में मदद मिल रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...