(रायपुर) स्कूटी की डिक्की से मिला 9.50 लाख कैश

  • 03-Nov-23 09:18 AM

रायपुर, 03 नवंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से लाखों का कैश बरामद किया गया है। अग्रसेन चौक के पास चल रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कूटी की डिक्की से 9 लाख 50 हजार रूपए नगद बरामद किया गया।
आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक और सफलता मिली है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी स्थानों पर नगदी के लेनदेन और ट्रांसपोर्टेशन पर खास नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के उडऩदस्ता के साथ ही पुलिस की कई टीमें इन दिनों नगदी के परिवहन पर खास नजर रखे हुए है। चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राम वर्मा 25 वर्ष निवासी गुढिय़ारी बताया। युवक की स्कूटी की डिक्की की जांच में 9 लाख 50 हजार रूपए नगद बरामद किया गया। इस संंबंध में पूछताछ करने पर वह स्वयं को लोहा कारोबारी बताता रहा। रूपयो के संबंध में पूछने पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सका, इसके बाद पुलिस ने उक्त नगदी राशि जब्त कर लिया है।
डीके-
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment