(रायपुर) स्कूल के महिला शौचालय में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग: संकुल समन्वयक पर एफआईआर दर्ज
- 02-Jul-25 05:50 AM
- 0
- 0
रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी स्थित मिडिल स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां महिला शौचालय में चोरी-छिपे मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इस घिनौनी हरकत के पीछे स्कूल का संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू का नाम सामने आया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिकाओं को महिला वॉशरूम में एक चालू हालत में मोबाइल फोन मिला, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। इस पर संदेह होने पर उन्होंने तत्काल तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक भूपेंद्र साहू से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह लगभग दो महीने से यह आपत्तिजनक गतिविधि कर रहा था। मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट मिलने के बाद डिवाइस को साइबर सेल भेजा गया है, ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके और आगे की जांच में उपयोग किया जा सके।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। इस शर्मनाक कृत्य से स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में आक्रोश है, और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...