(रायपुर) स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत एसईसीएल ने डिजिटल रूपांतरण को दी गति

  • 18-Oct-25 02:22 AM

0 पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम
रायपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान तथा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के स्पेशल कैम्पेन 5.0 के अंतर्गत डिजिटलीकरण और सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने वर्ष 2025 में अपने डिजिटल रूपांतरण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। नए पोर्टलों और अनुप्रयोगों (ऐप्लिकेशन्स) के एक सशक्त समूह के माध्यम से एसईसीएल संगठन के सभी स्तरों पर कार्यकुशलता, पारदर्शिता और कर्मचारी सशक्तिकरण को नई दिशा दे रहा है तथा कोयला क्षेत्र में ई-गवर्नेंस का नया मानक स्थापित कर रहा है।
प्रमुख पहलों में आंतरिक चयन पोर्टल शामिल है, जो गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए आंतरिक चयन और पदोन्नति प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से पारदर्शी और कुशल बनाता है। कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और विभागीय जाँच पूरी तरह डिजिटल रूप से की जाती है। मिशन संजीवनी के अंतर्गत एचपीवी वैक्सीनेशन पोर्टल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियानों का प्रबंधन करता है, जिसमें डिजिटल शेड्यूलिंग, पहचान, प्रमाणन और रीयल-टाइम प्रगति ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। जटायु डैशबोर्ड एक निर्णय-सहायक प्रणाली के रूप में परिपत्रों, दिशा-निर्देशों, पुस्तिकाओं और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है, जिससे अनुपालन और सुशासन में सुधार होता है। कॉन्ट्रैक्ट मॉनिटरिंग पोर्टल सक्रिय अनुबंधों की निगरानी को केंद्रीकृत कर अनुपालन, ट्रैकिंग और समय पर अनुबंध निपटान में सुधार करता है।
पास पोर्टल, जो वर्तमान में परीक्षण चरण में है, वाहनों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए प्रवेश पास जारी करने की प्रक्रिया को डिजिटल बनायेगा, जिससे एसईसीएल मुख्यालय और आवासीय परिसरों में सुरक्षा और प्रशासनिक सुगमता बढ़ेगी। मैनपावर बजट पोर्टल सभी इकाइयों से मानव संसाधन संबंधी आँकड़े एकत्र कर डेटा-आधारित योजना और पारदर्शी बजट निर्माण में सहायता करता है। भूमि और पुनर्वास एवं पुनस्र्थापन (एल एंड आर) पोर्टल भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, वितरण, कब्जा और रोजगार रिकॉर्ड की डिजिटल ट्रैकिंग के माध्यम से भूखंडवार विश्लेषण और पारदर्शी रिपोर्टिंग को सक्षम बनाता है। एसईसीएल कोल कंपोनेंट कैलकुलेटर कोयला उपभोक्ताओं के लिए विकसित एक डिजिटल उपकरण है, जो कोयले के मूल्य और सुरक्षा जमा की सटीक गणना में मदद करता है, जिससे वित्तीय स्पष्टता और ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित होती है। मुआवजा एवं प्रदर्शन प्रोत्साहन (पीआई) बिल सूचना पोर्टल मुआवजा और प्रोत्साहन बिलों के प्रसंस्करण को पूर्णत: डिजिटल बनाकर शीघ्र स्वीकृति और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करता है।
इन सभी डिजिटल प्रणालियों की शुरुआत एसईसीएल की स्पेशल कैम्पेन 5.0 में सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और प्रक्रिया सरलीकरण है। मैनुअल कार्यप्रणालियों को रीयल-टाइम डेटा-आधारित डिजिटल प्रणालियों से प्रतिस्थापित कर एसईसीएल दक्षता, सटीकता और पहुँच में निरंतर सुधार कर रहा है। इन पहलों के माध्यम से एसईसीएल ने सुशासन, परिचालन उत्कृष्टता और डिजिटल इंडिया के पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-संचालित सार्वजनिक उपक्रम के विजऩ को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment