(रायपुर) स्प्रिंगदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार

  • 04-Oct-24 09:32 AM

रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)।  स्प्रिंगदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार हुआ है। गुढियारी पुलिस को सूचना मिली थी कि पानी टंकी के पास गोगांव में एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी सूर्यकांत पाटिल को गिरफ्तार किया। और उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे बटनदार स्प्रींगदार लोहे का चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमाक 615/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी -सूर्यकांत पाटिल पिता ओम शंकर पाटिल उम्र 18 वर्ष 09 माह पता शिव गारमेंट के पास बजरंग नगर गोगाव थाना गुढियारी रायपुर
त्रिपाठी
0000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment