(रायपुर) स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ रेलगाडीथीम पर मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ों में चलाया गया गहन स्वच्छता अभियान

  • 06-Oct-25 02:54 AM

० यात्रियों से स्वच्छता सबंधी महत्त्वपूर्ण फीडबैक भी लिया गया
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य रेलवे परिसरों, ट्रेनों एवं कार्यालयों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है। दिनांक 05 व 06 अक्टूबर को स्वच्छ रेलगाडी थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल से गुजरने वाली स्पेशल एवं सभी सामान्य गाडियों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया । इस व्यापक सफाई अभियान में ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ, सफाई मित्रों तथा पेंट्रीकार कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान सभी गाडियों के विशेष रूप से टॉयलेट की साफ सफाई के साथ ही साथ भीतरी स्थानों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। गाडिय़ों में उपलब्ध ऑन बोर्डिंग हाउसकीपिंग स्टाफ एवं पेंट्रीकार में ऑन ड्यूटि स्टाफ को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त यात्रियों को ट्रेनों में उपलब्ध बायो-टॉयलेट्स के उचित उपयोग की जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि इनका सही उपयोग पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। यात्रियों को यह भी समझाया गया कि टॉयलेट में प्लास्टिक, कपड़ा या अन्य ठोस वस्तुएँ डालने से न केवल सिस्टम प्रभावित होता है बल्कि सफाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गाडियों के अंदर  स्वच्छता जागरूकता संबंधित पोस्टर  के माध्यम से यात्रियों को गाडिय़ों व रेल परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। मंडल के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली गाडिय़ों में रेल कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों ने यात्रियों से सीधे बातचीत कर उनकी स्वच्छता संबंधी प्रतिक्रियाएँ एवं सुझाव प्राप्त किए। यात्रियों ने रेलवे द्वारा की जा रही स्वच्छता पहलों की सराहना करते हुए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। इन प्रतिक्रियाओं को रेलवे प्रशासन द्वारा भविष्य की स्वच्छता योजनाओं में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment