(रायपुर) स्वच्छोत्सव के अंतर्गत 05 मुख्य घटकों पर गतिविधियां का होगा आयोजन

  • 16-Sep-25 01:17 AM

,रायपुर  16 सितंबर (आरएनएस)। 'स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सी.टी.यू.) का रूपांतरण गांवों में गंदगी एवं कचरे के ढेर की पहचान कर आई.टी. पोर्टल पर मैपिंग तथा श्रमदान के माध्यम से उनका निराकरण करना है। स्वच्छ सार्वजनिक स्थल गांवों के सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, हाट-बाजार, पर्यटन स्थल, व्यावसायिक परिसर, शासकीय संस्थान एवं पंचायत भवन की साफ-सफाई करना। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर ''स्वच्छाग्रही, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हाट-बाजार, मेला स्थल एवं पर्यटन स्थलों की सफाई करना है। स्वच्छ हरित उत्सव के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल एवं ''जीरो वेस्ट त्योहारों का आयोजन। स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता  ''सुजल स्वच्छ गांव अभियान, ''कचरे से कला ''स्वच्छ स्ट्रीट फूड ''प्लास्टिक प्रदूषण निवारणतथा ''3 आर सिद्धांत पर आधारित गतिविधियों का संचालन करना। इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाएगा।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment