
(रायपुर) स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाते मंत्री वर्मा ने साइक्लिंग में लिया हिस्सा
- 28-Sep-25 01:44 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। स्वस्थ्य रहने और पर्यावरण के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से रविवार को टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को सोनबरसा वन विहार से रवाना किया। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ साइक्लिंग भी की। मौके पर युवाओं के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने भारत माता की जयघोष एवं भारी उत्साह के साथ साइकिलिंग की। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी,पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...