(रायपुर) स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर केंद्र सरकार कसेगी नकेल
- 11-Jul-25 06:51 AM
- 0
- 0
० स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एडमिट पिरीयेड 24 घंटे से घटकर दो घंटे हुआ
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी सहित प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों को विशेष कार्ड बनाकर चौबीस घंटे के भर्ती समय में स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलता है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभिन्न कंपनियों द्वारा दावा वसूली अत्याधिक दर पर निजी चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलीभगत कर करने की शिकायत मिली है।
केंद्रीय लोकस्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मिली विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बीमा कंपनियों द्वारा नियोजित स्वास्थ्य बीमा योजना को अब बीमा आयोग के अधीन अगस्त माह से लाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य बीमा योजना मेडी एशिष्ट के स्थानीय प्रतिनिधि तपन चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि एडमिशन के समय को भी केंद्र सरकार ने बदला है। 24 घंटे के बजाय अब केवल दो घंटे की भर्ती पर भी स्वास्थ्य बीमा में नियोजित लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि राजधानी सहित प्रदेश भर के निजी चिकित्सा संस्थानों में इन दिनों विभिन्न बीमा कंपनियों के दावे को प्रस्तुत किये जाने पर काटछाट किये जाने की जानकारी मिली है। वहीं बीमा योजना के तहत नियोजित राशि के अलावा अन्य व्यय भी हास्पिटल प्रशासन द्वारा मरीजों से वसूल किये जाने की जानकारी मिली है। टीपीए में नियोजित एक हितग्राही ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह उनके पिता जी को हार्ट में स्टंट डलवाने लालपुर स्थित एक मशहूर चिकित्सा संस्थान में ले जाया गया था वहां पर तीन स्टंट डालने पर साढ़े तीन के बजाय उनसे पांच लाख की वसूली की गई। जबकि कंपनी द्वारा किये गए एमओयू के आधार पर केवल उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये ही प्राप्त हुए है। इस संबंध में वे टीपीए के डायरेक्टर से पत्राचार कर रहे हैं।
संदीप
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...