(रायपुर) हम हाफ बिजली से मुफ्त बिजली की ओर छत्तीसगढ़ के लोगों को ले जा रहे हैं - मुख्यमंत्री साय

  • 14-Sep-25 02:46 AM

रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री  सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होने वाला है, हम छत्तीसगढ़ के लोगों को हाफ बिजली से मुफ्त बिजली की ओर ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि केंद्र सरकार कि सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत हितग्राहियों को 1 किलो व्हाट बिजली के लिए तीस हजार कि सब्सिडी प्रदान की जा रही है वहीं राज्य सरकार ने भी 15 हजार की सब्सिडी देने का प्रावधान रखा है, इस तरह कुल लागत का 75त्न राशि सब्सिडी के रूप में दीया जा रहा है । इसके आलावा बैंक से लोन भी इस योजना के लिए प्रदाय किया जायेगा। जो की कुछ समय में ही  फ्री हो जायगा और हितग्राही को बिजली मुफ्त मिलने लग जायेगी। यदि कोई ज्यादा पॉवर के प्लांट लगाता है तो वह अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग करने के बाद शेष बिजली किसी और को भी बेच सकता है। यह योजना आने वाले समय में प्रदेश वासियों को काफ़ी राहत देगा और मुफ्त में बिजली पाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment