(रायपुर) हर घर इस दीपावली में स्वदेशी समान हर भारतीय खरीदे सैल्यूट तिरंगा का संदेश - राजेश झा

  • 16-Oct-25 03:53 AM

रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 16 अक्टूबर आज भिलाई शहर में आगमन राष्ट्रीय संरक्षक सांसद विजय बघेल जी के निवास पर हुआ इस अवसर पर माननीय सांसद जी ने भिलाई आगमन पर उनका पुष्प कुछ से स्वागत किया और छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा हितेश तिवारी, मनोज ठाकरे फौजी अरुण सावरकर प्रशांत क्षीरसागर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया है इस अवसर पर राष्ट्रवादी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विषय में और आगामी कार्यक्रम को लेकर विचार मंथन हुआ। उक्त आशाय की जानकारी  सैल्यूट तिरंगा संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे ने बताया। विगत 8 वर्षों से राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा भारत सहित भारत के बाहर 15 देश में सतत कार्य कर रहा है आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवें स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश राज्यों में स्वदेशी अपनाना जागरूकता जनमानस में लाने के लिए भ्रमण करने के लिए उन्होंने एक पखवाड़ा के रूप में अलग-अलग राज्यों में भेंट करते हुए आज लोकप्रिय सांसद संगठन के संरक्षक माननीय विजय बघेल जी से भेंट की इस अवसर पर उन्होंने बताया की पूरे देश में माननीय नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तित्व उनके कार्य की सराहना हो रही है हमारा संगठन भी उनके द्वारा देशहित में चलाए जा रहे हैं स्वदेशी का नारा को लेकर हम संगठन के माध्यम से इस दिवाली में हमारा संदेश होगा कि आप छोटे से छोटे अंतिम व्यक्ति द्वारा बनाए गए उत्पादन दिए मिठाई एवं अन्य वस्तुएं जरूर स्वदेशी खरीदे जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर होगा और विकास भी होगा। इस अवसर पर माननीय सांसद जी ने संगठन द्वारा स्वदेशी जागरण को लेकर किए जा रहे हैं कार्यों की सहारण की अध्यक्ष जी ने जानकारी दी की 26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पूरे भारत के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण शिक्षा चिकित्सा वैज्ञानिक सुरक्षा खेल साहित्य आध्यात्मिक के अलावा अन्य अन्य विद्या में जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा जिसकी प्रविष्टि 10 नवंबर तक जमा की जाएगी। इस अवसर पर माननीय सांसद विजय बघेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, हितेश तिवारी,महामंत्री मनोज ठाकरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी आदित्य टंडन जिला प्रचारक प्रशांत क्षीरसागर, युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सावरकर फौजी सचिन आनसान महेश गुप्ता. नासिर भाई प्रवीण लालवानी जितेंद्र साहू राजेंद्र सहित अनेक सलूट तिरंगा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment